सुलतानपुर। रविवार की रात हलियापुर थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में उस समय अफरातफरी मच गई जब पंडाल में आग लग गई। वहीं इस अफरातफरी के बीच एक युवक झुलसा भी है। जैसे-तैसे ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया तब कहीं जाकर लोगो ने राहत की सांस लिया। मिली जानकारी के अनुसार हलियापुर थाना के डोभियारा गांव की है। रविवार की रात गांव निवासी परशुराम यादव पुत्र रामनाथ की पुत्री का वैवाहिक कार्यक्रम आयोजन था। कार्यक्रम परशुराम के द्वार पर ही आयोजित था इसके लिए बड़ा टेंट लगाया गया था। भंडारी लोग द्वार पर स्थित बड़े छप्पर के नीचे गैस सिलेंडर से भोजन बना रहे थे।
इसी दौरान सिलेंडर लीक हो गया और आग की लपट उठने लगी। देखते ही देखते लपट की चपेट में पूरा छप्पर आ गया। इससे शादी समारोह में भगदड़ मच गई। फिलहाल किसी सूरत रिश्तेदार व ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। लेकिन छप्पर के नीचे रखें भोजन बनाने की सामग्री पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। वही आग बुझाने के दौरान एक युवक खौलते हुए तेल में गिरने के कारण झुलस गया है।
More Stories
Gorakhpur News – St. Andrew’s College और Robotics Era के बीच हुआ समझौता, विद्यार्थियों को मिलेगा कौशल विकास का लाभ
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग