October 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त उपभोक्ताओं ने एसडीओ को दिया ज्ञापन

लो वोल्टेज की समस्या से त्रस्त उपभोक्ताओं ने एसडीओ को दिया ज्ञापन

सिसवा बाजार-महराजगंज। सिसवा नगर स्थित वार्ड संख्या 3 सुभाष नगर के विद्युत उपभोक्ता विगत 3 वर्षों से लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं, कई बार विद्युत अधिकारियों को शिकायती पत्र देने के बाद भी समस्या जस की तस बनी है, आज भाजपा नेता अमरेंद्र कुमार मल्ल, जिला मंत्री हिंदू युवा वाहिनी मनीष शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिव कुमार रौनियार भाजपा नेता विनोद चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उपखंड अधिकारी विद्युत सिसवा को लो वोल्टेज से निजात दिलाने हेतु उपभोक्ताओं का हस्ताक्षर किया हुआ शिकायत पत्र सौंपा।

उन लोगों ने कहा कि अगर शीघ्र ही उनकी समस्या का निदान नहीं होता है तो बाध्य होकर विद्युत विभाग के विरुद्ध धरना प्रदर्शन व आंदोलन करेंगे, उक्त लोगों ने यह भी कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विद्युत विभाग को सुदृण करने के लिए तमाम तरह की योजनाएं चला रही हैं किंतु अधिकारियों की अनदेखी के कारण ना तो जर्जर तार बदले जा रहे हैं ना ही ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि समय से की जा रही है।

ज्ञापन देने वालों में सभासद राम सूरज, सुशील मद्धेशिया, राकेश कनौजिया, मदन राजभर, गोविंद कुशवाहा, सुरेश, साजन, जनक विश्वकर्मा, बांके, नरसिंह, मुन्ना कुशवाहा, मुन्ना, सुनील चौहान, विजय कुमार, जगदीश यादव, सत्येंद्र चौधरी, विमला देवी, राजाराम कुशवाहा, रामदरस, कमलेश विश्वकर्मा, दिव्यानंद कुशवाहा, फेकू चौधरी, अर्जुन शर्मा, श्रीनिवास, नंदलाल, रामाश्रय चौधरी, महेश, रामा, गीता व भोला सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!