लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय की ‘अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिज़ॉल्यूशन एंड ड्राफ्टिंग सोसायटी’ द्वारा आयोजित किये जा रहे नेशनल लॉ फेस्ट का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीशनल एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह अटल, विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन एवं स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के ओएसडी भागीरथ वर्मा रहे। उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुएप्रशांत सिंह अटल ने विधि के अध्ययन का सकारात्मक दृष्टिकोण बताते हुए छात्रों को विधि के व्यवहारिक ज्ञान से परिचित होने के लिए प्रेरित किया।
प्रो. पूनम टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधि संकाय अपने आप में मॉडल है जिससे अन्य संकाय प्रेरणा लेते हैं। कार्यक्रम के अंत में विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो. बंशीधर सिंह ने अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही बताया कि तीन दिवसीय इस नेशनल लॉ फेस्ट में देशभर की 200 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं,जिसमें 600 सदस्य हैं। कार्यक्रम के पहले दिन क्लाइंट काउंसलिंग एवं मिडिएशन की प्रतियोगिता में टीमों ने प्रतिभाग किया। फेस्ट का समापन 09 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर सोसायटी के टीचर कोऑर्डिनेटर प्रो. हरीशचंद्र राम, प्रो.राकेश कुमार सिंह, स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी, तुषार, स्वराज आदि उपस्थित रहे।
More Stories
In Siswa Bol Bam – सिसवा हुआ भक्तिमय, बोल बम के जयकारों के साथ हजारों की संख्या में शिव भक्त नेपाल के त्रिवेणी जल लेने के लिए हुए रवाना
New Woman Vice Chancellor of Gorakhpur University : जानिए कौन हैं गोरखपुर विश्वविद्यालय की नई महिला कुलपति प्रो. पूनम टंडन, संभाल चुकी हैं महत्वपूर्ण पद
Training Camp of Scout Guide- महराजगंज: स्काउट गाइड का तीन दिवसीय प्रथम व द्वितीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का किया गया आयोजन