October 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

रोडवेज ने मां-बेटी को रौंदा, हुयी दर्दनाक मौत, बाल बाल बचा पिता

रोडवेज ने मां-बेटी को रौंदा, हुयी दर्दनाक मौत, बाल बाल बचा पिता

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

इटियाथोक-गोंडा। बाजार में खरीदारी करने जा रहे बाइक सवार को रोडवेज बस चालक ने सामने से टक्कर मार दी। इसके बाद बाइक चालक और सवार उसकी बेटी व पत्नी सड़क पर गिर गए।इस दौरान पत्नी और बेटी रोडवेज बस के अगले पहिये के नीचे आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि बाइक चालक बाल-बाल बच गया।स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

इटियाथोक थाना क्षेत्र के करुवा पारा गांव निवासी दिनेश चंद्र शुक्रवार को दोपहर बाद, बेटी सीमू (22) व पत्नी शांति देवी (50) को बाइक से लेकर तीनों कस्बे में खरीददारी के लिए जा रहे थे। गोंडा बलरामपुर मार्ग पर सर्व यूपी ग्रामीण बैंक प्रथमा के निकट बाइक सवार को गोंडा की ओर से आ रही कैसरबाग डिपो की रोडवेज बस के चालक ने टक्कर मार दी।इस दौरान बाइक चला रहे दिनेश चंद्र दूर जा गिरे।वहीं बस के अगले पहिये के नीचे मां बेटी दोनों आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद भवनिया पुर खुर्द पुलिस चौकी के पास से बस चालक को धर लिया गया। पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।

error: Content is protected !!