रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया
कोटा। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कोटा में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के थाना प्रभारी बृजमोहन मीणा सहित तीन लोगों को आज रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन पर लाइसेंसशुदा चाय की ट्रोली लगाने वाले दुर्गेश बैरागी से आरपीएफ थाना प्रभारी ब्रजमोहन मीणा पांच हजार रुपए की मासिक बंदी मांग रहा था क्योंकि यह ट्रोली महेश कुमार के नाम से पंजीकृत है जबकि उसे चला दुर्गेश रहा था। परिवादी ने इस मामले में ब्यूरो में 28 अक्टूबर 2021 को परिवाद पेश किए जाने के बाद ब्यूरो ने शिकायत का सत्यापन करवाया। इसी बीच थाना प्रभारी ब्रजमोहन मीणा ने मासिक बंदी की रकम बढ़ाकर 11 हजार रुपए कर दी।
परिवादी दुर्गेश ने आज रामगंजमंडी रेलवे स्टेशन के बाहर एक मिठाई की दुकान पर थाना प्रभारी के दलाल राहुल वैष्णव को जैसे ही पांच हजार रुपए दिए, टीम ने उसे दबोच लिया। रेलवे स्टेशन पहुंचकर रेलवे सुरक्षा बल के थाना प्रभारी ब्रजमोहन मीणा और कांस्टेबल रणधीर को भी उसका सहयोगी होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट