September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

युवती ने नौकरी के चक्कर में गूगल पर जॉब सर्च किया, फिर गवाएं 99 हजार रुपयें

 

युवती ने नौकरी के चक्कर में गूगल पर जॉब सर्च किया, फिर गवाएं 99 हजार रुपयें

            देहरादून।  एक युवती ने नौकरी के चक्कर में 99 हजार रुपये गंवा दिए। युवती ने वसंत विहार थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि पिंकी बिष्ट निवासी ऋषि विहार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि वे गूगल पर जॉब सर्च किया। इस दौरान रिलायंस जॉब से संबंधित एक पेज मिला। उस पेज पर दिये नंबर से संपर्क करने पर बातचीत करने वाले ने अपने आप को कंपनी का अधिकारी बताते हुए नौकरी का झांसा दिया। इसके एवज में उसने कई किस्तों में रिफंड की बात करते हुए करीब 99883 रुपये हड़प लिए। जिस खाते में रकम गई, उसकी जानकारी जुटाकर पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!