देहरादून। एक युवती ने नौकरी के चक्कर में 99 हजार रुपये गंवा दिए। युवती ने वसंत विहार थाने में अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि पिंकी बिष्ट निवासी ऋषि विहार ने मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि वे गूगल पर जॉब सर्च किया। इस दौरान रिलायंस जॉब से संबंधित एक पेज मिला। उस पेज पर दिये नंबर से संपर्क करने पर बातचीत करने वाले ने अपने आप को कंपनी का अधिकारी बताते हुए नौकरी का झांसा दिया। इसके एवज में उसने कई किस्तों में रिफंड की बात करते हुए करीब 99883 रुपये हड़प लिए। जिस खाते में रकम गई, उसकी जानकारी जुटाकर पुलिस जांच कर रही है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती