September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

यहां एक स्कूल के 16 छात्र मिले कोरोना से संक्रमित, 9 दिसंबर को कतर से लौटा था एक छात्र का पिता

यहां एक स्कूल के 16 छात्र मिले कोरोना से संक्रमित, 9 दिसंबर को कतर से लौटा था एक छात्र का पिता

           ठाणे। नवी मुंबई में घनसोली के एक स्कूल के 16 छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें स्थानीय कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती कराया गया है। नवी मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
    उन्होंने बताया कि ये आठवीं से 11वीं कक्षा तक के छात्र हैं। उन्होंने कहा, इनमें से एक छात्र के पिता 9 दिसंबर को कतर से लौटे थे। वह घनसोली के गोथीवली में परिवार के साथ रहते हैं और उनकी कोविड-19 जांच नेगेटिव आई थी, लेकिन जब उनके परिजन की जांच की गयी तो स्कूल में कक्षा 11 में पढऩे वाला उनका बेटा संक्रमित पाया गया। अधिकारी ने बताया कि इसके बाद शेतकरी शिक्षण संस्था के सभी छात्रों की जांच की गयी और अब तक 16 छात्रों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
  उन्होंने कहा, पिछले तीन दिन में अब तक स्कूल के 811 छात्रों की जांच की गयी और शनिवार को 600 छात्रों की जांच की जाएगी। ये छात्र वाशी में कोविड देखभाल केन्द्र में भर्ती हैं।

 

error: Content is protected !!