मऊ। उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद के तेज तर्रार एवं युवा पत्रकार मोहम्मद अशरफ इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। मोहम्मद अशरफ को इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन का जिलाध्यक्ष बनाए जाने की ख़बर जैसे ही पत्रकारों को मिली वैसे ही पत्रकारों में खुशी की लहर दौड़ गयी, देखते ही देखते मोहम्मद अशरफ को बधाई देने वालों का तांता लग गया ।
बताते चलें कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए मऊ जनपद के निवासी मोहम्मद अशरफ को मऊ जिले का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है । पत्रकारों का मानना है कि मोहम्मद अशरफ के का जिलाध्यक्ष बनाए जाने से संगठन को और मजबूती प्रदान होगी । वहीं इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन मऊ के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष मोहम्मद अशरफ ने बताया कि वह पत्रकारों के सम्मान और हक़ की लड़ाई को बखूबी निभाएंगे। जनपद में किसी भी पत्रकार के साथ किसी प्रकार के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अगर किसी पत्रकार के साथ कोई भी किसी प्रकार का दुर्व्यवहार जनपद में कोई करता है तो ऐसे पत्रकारों के साथ हमेशा इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन खड़ा रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो सड़क पर उतर कर धरना दिया जाएगा, लेकिन पत्रकारों के सम्मान के साथ खिलवाड़ नहीं किया जाएगा।
इस दौरान बधाई देने वालों में आकाशवाणी दूरदर्शन के जिला संवादाता आजाद नोमानी, यूनी वार्ता के जिला संवाददाता श्रीराम जायसवाल, न्यूज 18 के जिला संवाददाता रविंद्र सैनी, खरी दुनिया के संपादक ब्रह्मानंद पांडे, पत्रकार अभिषेक मिश्रा, हिंदुस्तान के पत्रकार आनंद गुप्ता, चंद्रशेखर श्रीवास्तव, अखिलेश यादव, दैनिक जागरण के पत्रकार कल्याण सिंह, हरिओम राय, अमित त्रिपाठी, चंदन पंडित, अमर उजाला के पत्रकार सुभाष यादव,पुनीत श्रीवास्तव, जनसंदेश टाइम्स के ब्यूरो चीफ हरिद्वार राय, रविकर यादव, बृजराज कुमार, आज अखबार के ब्यूरो चीफ ऋषिकेश पांडे, अप्पू सिंह, रईस अहमद, राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार प्रदीप सिंह, आलोक, अशोक यादव, राम भुवाल, आज़ाद पत्र के सम्पादक प्रवीण राय, जितेंद्र वर्मा, अमित कुमार सिंह, जनवार्ता के ब्यूरो चीफ नागेंद्र राय, अमित राय, तरुण मित्र के ब्यूरो चीफ संजय राय, रंजीत राय, स्वतंत्रता चेतना के ब्यूरो चीफ विकास सिंह निकुंभ, संदेश वाहक के ब्यूरो चीफ जयप्रकाश यादव, आरिफ अंसारी, मीडिया लीडर के संपादक राजकुमार शर्मा, टीवी चौनल के पत्रकार वेद मिश्रा दुर्गा किंकर सिंह,उमाकांत त्रिपाठी, उमा मिश्रा, एम टाइम्स 24 के सम्पादक सईदुज्जफर अंसारी, दैनिक देव व्रत के ब्यूरो चीफ विनोद सिंह, उर्दू आग के ब्यूरो चीफ नौशाद अंसारी, आसिफ रिज़वी, नवरत्न शर्मा, रामसूरत राजभर, स्टेट मीडिया के पत्रकार लोकेश सिंह, मोहम्मद इमरान , जुबेर रईस, रूदल यादव, अखिलानंद यादव, श्वेतांक वर्मा व ज़ाहिद इमाम , नागेंद्र गौतम , सरफराज अहमद , फहद काज़मी, शादाब काज़मी, हसनैन आज़मी, विनोद विश्कर्मा , शशिकांत राव , कमलेश पाल आदि पत्रकार प्रमुख थे।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश