September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

मां ने 1 दिन के नवजात को फेंक दिया पिल्लों के बीच, पिल्लों ने रातभर बच्ची को सेफ रखा

 

मां ने 1 दिन के नवजात को फेंक दिया पिल्लों के बीच, पिल्लों ने रातभर बच्ची को सेफ रखा

          मुंगेली,। छत्तीसगढ़ में मुंगेली जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है, जहां 1 दिन के नवजात शिशु को किसी अज्ञात ने गांव के बीच पैरावट में कुत्तों के बच्चों के बीच फेंक दिया। लेकिन कुत्तों ने रातभर बच्ची को कुछ नहीं किया बल्कि उसे पूरी तरह से सेफ रखा। पूरा मामला लोरमी थाना क्षेत्र के ग्राम सारीसताल का है।
      बता दे कि ग्रामीणों ने सुबह एक नवजात शिशु को पैरावट में कुत्तों के पिल्लों के बीच पाया। इसकी जानकारी लोरमी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही लोरमी पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात शिशु को लेकर तुरंत मातृ शिशु अस्पताल पहुंचे। यहां नवजात बच्ची का प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद चाइल्ड केयर मुंगेली रेफर कर दिया गया है। वहीं इस मामले में लोरमी पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर ग्राम सारीसताल में एक नवजात शिशु पाया गया है, जो महज 1 दिन की है। इस मामले में अभी तक किसी भी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया गया है, अभी छानबीन जारी है। रातभर एक दिन की बच्ची कुत्तों के पिल्लों के बीच रही। इस दौरान कुत्ते के पिल्लों की मां भी वहां आई होगी लेकिन उस बच्ची को किसी तरह की चोट नहीं पहुंचाई।

error: Content is protected !!