September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

महिला का भेष बनाकर प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, फिर जाने आगे क्या हुआ

 

         सीतापुर । थाना क्षेत्र रेउसा इलाके में महिला का भेष बनाकर प्रेमिका को मिलने प्रेमी पहुंच गया। लेकिन गृहस्वामी ने चोर के शक में पकड़कर पुलिस के हवाले करने का मामला प्रकाश में आया है।
     सूत्रों के अनुसार थाना रेउसा के ग्राम पुरैनी गांव के ही युवक गांव की एक महिला से काफी दिनों से अवैध संबध चल रहा था। परंतु प्रेमी ने रविवार की बीती देर रात को मौका पाकर प्रेमी ने सिर से दुशाला ओढ़कर व कमर में महिला की कोटी बांधकर तो गया ही था। लेकिन साथ में सूत्रों के अनुसार ढाई सौ ग्राम मिली केक मिठाई भी लेकर प्रेमिका को मिलने पहुंचा था। वहीं ज्यों ही प्रेमी संतोष ने दीवार फांदकर घर में प्रवेश किया और प्रेमिका के पास पहुंचा। वैसे ही प्रेम प्रेमिका की हो रही आपसी बातों की भनक जब सो रहे प्रेमिका के पति के कानों तक पहुंची तो उसकी नींद खुल गयी। पति के द्वारा प्रेमी को पकड़ लिया।
        सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस के द्वारा आरोपी को रेउसा थाने ले जाया गया। इस प्रकरण को लेकर गांव में आम चर्चा का विषय बना हुआ है गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है। जब इस बारे में रेउसा थाना प्रभारी अमित सिंह भदौरिया से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि शराब के नशे में था। जिस वजह से घर में कूद गया था जिसको पुलिस द्वारा थाने लाया गया। जिस पर धारा 151 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर चालान किया गया है।

error: Content is protected !!