October 2, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

महराजगंज की बड़ी खबर: परीक्षा देने आयी छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

महराजगंज की बड़ी खबर: परीक्षा देने आयी छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास, मामला दर्ज

महराजगंज। सरकारी महाविद्यालय में परीक्षा देने आयी बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा के साथ बाथरूम में दुष्कर्म का प्रयास किया गया, इस मामले की जानकारी मिलते ही हड़कम्प मच गया है, पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जूट गयी है।

मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज सदर कोतवाली के एक महाविद्यालय में आज एक भाई अपनी बहन को बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दिलवाने ले आया था, परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद लड़की अपना बैग बाहर रख कर विद्यालय के ही बाथरूम में चली गई, जहाँ पहले से मौजूद तीन लोगों ने लड़की को पकड़ उसके आंख पर पट्टी बांधी और फिर दुष्कर्म की कोशिश की, जब लड़की बेहोश हो गयी तब आरोपी वहाँ से फरार हो गए, वही इस दौरान खुद को बचाने के प्रयास में लड़की ने एक आरोपी के हाथों पर दाँत से काटा भी है।

इस घटना के बाद लड़की के भाई के तहरीर पर प्रदुम्न चौधरी पुत्र विजय चौधरी व रजनीश चौधरी के साथ एक अज्ञात के ख़िलाफ़ दुष्कर्म के प्रयास का 376, औऱ 511 के तहत मुकदमा दर्ज कर कोतवाली पुलिस पूछताछ कर रही है।

error: Content is protected !!