October 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

मलबेरी कन्वेंट स्कूल और स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगाई सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

                 

मलबेरी कन्वेंट स्कूल और स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगाई सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

सिसवा बाजार-महाराजगंज। स्थानीय नगर के थाना रोड़ स्थित मलबेरी कन्वेंट स्कूल की संस्थापक शुभ्रा सिंह जायसवाल और स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन की जिला समन्वयक के सहयोग से कस्तूरबा गांधी माध्यमिक विद्यालय,मलवरी कन्वेंट स्कूल,शिव कुमार कन्या विद्यालय में सोमवार को सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन और निष्पादन मशीन लगाई गई एवं उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट फोरम महाराजगंज तथा सरितसुधा संस्था के द्वारा महिलाओ तथा बालिकाओ को स्वच्छता एवम स्वास्थ्य पर जागरूक किया गया।

मलबेरी कन्वेंट स्कूल और स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगाई सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

     मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कन्या इण्टर कालेज की प्रधानाचार्य कुसुम सिंह यूपीडीएफ सदस्या,कस्तूरबा विद्यालय की वार्डेन शशी मिश्रा ,प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य पूनम मल्ल यूपीडीएफ सदस्या और एस के एस डी विद्यालय की अध्यापिका अनुपमा सिंह यूपीडीएफ सदस्या और यूपीडीएफ संस्था महिला विंग की जिला समन्वयक सरितसुधा की फाउंडर शुभ्रा सिंह जायसवाल ने कहा कि देश में सैनिटरी नैपकिन का मुद्दा महिलाओं के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण रहा है। महिलाएं इसका इस्तेमाल न करने के कारण कई बीमारियों का शिकार हो जाती हैं ।
 

मलबेरी कन्वेंट स्कूल और स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगाई सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

    उन्होंने बताया कि छात्राओं को सस्ते में नैपकिन मुहैया कराने के उद्देश्य से कस्बे के विद्यालयों में शुभ्रा सिंह जायसवाल ने स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन संस्था के सहयोग से वेंडिंग मशीन लगाने का निर्णय लिया गया है । उन्होंने कहा कि यह मशीन लगने से बालिकाओं की हाइजीन संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान हो सकेगा।
 

मलबेरी कन्वेंट स्कूल और स्मार्टगांव डेवलपमेंट फाउंडेशन ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में लगाई सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

       विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं को अब सैनेटरी नैपकिन के लिए दिक्कत नहीं होगी । यहां स्मार्ट गांव डेवलपमेंट फाउंडेशन के तत्वधान से शुभ्रा सिंह जायसवाल ने सैनेटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन लगाई है। सरितसुधा संस्था कई मेम्बर अफशा अंसारी ने इसमें 5 रुपये का सिक्का डालकर आसानी से नैपकिन निकालने का तरीका बताया।
   

    सोमवार को इसका उद्घाटन कस्तूरबा कन्या विद्यालय में हुए कार्यक्रम में किया ।
  इस मौके पर पूनम मल्ल ने कहा कि पीरियड में कोई शर्माने वाली बात नहीं है और इसके बारे में अपने बड़ों से सही जानकारी लेनी चाहिए । वेंडिंग मशीन में अभी 30 नैपकिन डाले गए हैं । इनके खत्म होने पर मशीन को फिर भर दिया जाएगा ।

error: Content is protected !!