September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

फिल्मी स्टाइल में बुलेट गाड़ी से आये और मां-बेटी से करने लगे छेड़छाड़, विरोध किया तो कर दी पिटाई

फिल्मी स्टाइल में बुलेट गाड़ी से आये और मां-बेटी से करने लगे छेड़छाड़, विरोध किया तो कर दी पिटाई

            झांसी। बबीना थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा खुलेआम घर मे घुसकर महिला और उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक मामले में पत्नी व बेटी को बचाने आए पति व बेटों के साथ भी मारपीट की गयी। खुलेआम हुई इस घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल है। महिला ने 112 पर बबीना थानाध्यक्ष को घटना की सूचना दी। बबीना थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुँचकर मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला द्वारा शिकायती प्रार्थनापत्र पर तुरंत कार्यवाही का भरोसा दिलाया गया।
       पीड़िता महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि वह दोपहर 1 बजे अपने घर पर बेटी के साथ गेहूं बीन रही थी तभी 4-5 लड़के फिल्मी स्टाइल में जीन्स पहने हुए बिना टी-शर्ट बॉडी दिखाते हुए बुलेट गाड़ी से आये और महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ व बदतमीजी करने लगे। जब महिला ने विरोध किया तो गन्दी गन्दी गालियां देने लगे।  ये सब देख महिला का पति और दोनों लड़के बाहर निकल आये। इस पर  दबंगों ने पूरे परिवार के साथ लाठी डंडों से मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।
       घटना इतनी योजनाबद्ध थी के कोई भी व्यक्ति पीड़ित परिवार को बचाने की कोशिश नहीं कर सका। बबीना थानाध्यक्ष ने मामले में कार्यवाही करते हुएमुशरफ कुरेशी, अमित यादव, नदीम कुरैशी,मुबारिक कुरैशी व दो अज्ञात  निवासी शास्त्री नगर बबीना के खिलाफ धारा 147,323,504, 506, 354,452,427 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। फिलहाल चारों आरोपी फरार है।

error: Content is protected !!