कानपुर। अपने घरों से लापता हुए प्रेमी युगल के शव मंगलवार की सुबह फांसी के फंदे पर लटके देखकर गांव वाले भी सन्न रह गए। पुलिस ने घटनास्थल पर पड़ताल शुरू की और प्रथम दृष्टया घटना को आत्महत्या बता रही है।
उन्नाव के अजगैन कोतवाली के मिश्रीगंज में रहने वाला सीआरपीएफ जवान बसंत के परिवार के साथ भांजा पुरवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में निवासी सौरभ (20) भी रहता था। बसंत की ससुराल कानपुर नगर के जूही थाना क्षेत्र में है,जहां पर उसके पड़ोसी की बहन भी रहती है। इस नाते पड़ोसी की बहन का उसके गांव और ससुराल दोनों जगह आना जाना था। उसकी नातिन भी अक्सर गांव आती रहती थी,उससे सौरभ प्यार करता था। दोनों के बीच प्यार का इजहार हुआ दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें तक खा लीं और शादी करने का ताना बाना बुनने लगे। दोनों के बीच उनके परिवारों की जाति का बंधन आड़े आ गया। इसकी जानकारी घरवालों को हुई तो शादी को लेकर साफ इंकार कर दिया।
सोमवार की सुबह कानपुर के जूही में रहने वाली प्रेमिका घर से स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली और शाम तक नहीं लौटी। इधर सौरभ भी मामा की बाइक लेकर सोमवार शाम ही घर से निकल गया और फिर रात तक नहीं लौटा। दोनों के लापता होने पर स्वजन परेशान हो गए और उनकी तलाश शुरू कर दी। मंगलवार की सुबह दोनों के शव मिश्रीगंज में एक बाग के अंदर पेड़ पर फांसी के फंदे से लटके मिले तो ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शवों की शिनाख्त के बाद स्वजन को बुलाया।
ग्रामीणों के अनुसार दोनों ने बाइक के ऊपर चढ़कर पेड़ से फांसी लगाई है। कोतवाल पवन कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया पड़ताल में आत्महत्या की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला