चित्रकूट। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के लोढवारा गांव स्थित काशीराम कालोनी में एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की मां ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया कि बेटी जिस लडके से प्रेम करती थी, उसके शादी से मना करने पर क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।
आत्महत्या की ये घटना काशीराम कालोनी में शुक्रवार देर शाम रजिया (18) पुत्री जुम्मन ने फांसी लगाकर की है। परिजनों ने रजिया का शव फांसी के फंदे से लटकता देखा तो होश उड गये। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा है।
मृतका की मां परबीन ने बताया कि उसकी बेटी का गोलू उर्फ शारदा अग्रहरि से दो वर्षों से प्रेम सम्बन्ध चल रहा था। गोलू के शादी से मना करने पर क्षुब्ध होकर रजिया ने फांसी लगा ली। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूंछताछ शुरु कर दी है। कोतवाली राजीव सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद कार्यवाही की जायेगी। मृतका के परिजनों ने कोतवाली में कोई तहरीर नहीं दी है।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला