जालौन। प्रेम प्रसंग में हुए विवाद के चलते व्यापारी पुत्र ने फांसी लगाकर खुदकुशी की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजनों में कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशजी निवासी राजेंद्र कुमार ताम्रकार की बाजार बैठगंज में शीशा फिटिंग की दुकान है। दुकान पर उनका छोटा पुत्र श्रीराम ताम्रकार (25) भी काम करता था। रविवार की रात करीब 8 बजे वह दुकान से घर आया और लगभग साढ़े 9 बजे उसने घर के कमरे में चादर को पंखे के कुंडे में फंसाकर फंदा गले में डालकर उस पर लटक गया। दूसरे घर में गए परिजन जब तक घर पहुंचे तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जिसकी सूचना परिजनों ने कोतवाली में दी।
मौके पर पहुंचे प्रभारी कोतवाल दिलीप मिश्र एवं चौकी प्रभारी ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फांसी लगाने को लेकर की गई पूछतांछ में मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे की करीब 6 माह पूर्व जून 2021 में शादी हुई थी। शादी के बाद से एक युवती उसे लगातार परेशान कर रही थी। पिता का आरोप है कि शनिवार को युवती ने पुत्र को धमकी दी थी कि वह उसे मोबाइल फोन व एक लाख रुपये दे। न देने पर वह उसे छेड़छाड़ के झूठे मुकदमे में फंसा देगी। इसके बारे में पुत्र ने उन्हें बताया था। जिसके बाद उन्होंने युवती की मां से इस बारे में बात कर उसे समझाने के लिए कहा था। लेकिन मां कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुई बल्कि उन्हें गाली गलौज कर वहां से भगा दिया। रविवार की रात परिवार के सभी लोग मोहल्ला धर्मशाला स्थित अपने दूसरे घर में थे और पुत्रवधू मायके गई थी। दुकान से घर आकर श्रीराम की न सिर्फ फोन पर बात हुई बल्कि फांसी लगाने के दौरान उसकी युवती से वीडियो काल पर भी बात हुई। जिसमें युवती ने फांसी लगाते हुए श्रीराम को देखा। जिसके बाद युवती ने ही मोहल्ले के लोगों को सूचना दी कि श्रीराम ने फांसी लगा ली। दूसरे घर में जब उन्हें पता चला तो तत्काल गणेशजी स्थित घर पहुंचे। जहां कमरे में श्रीराम फांसी के फंदे पर लटक रहा था। वह तत्काल उसे सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। उक्त संदर्भ में प्रभारी कोतवाल दिलीप मिश्र ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जो उचित होगा कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश