September 15, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

प्रेमिका करती थी ब्लैकमेल, परेशान प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

 

प्रेमिका करती थी ब्लैकमेल, परेशान प्रेमी ने उठाया खौफनाक कदम

        रायबरेली । अपनी विशेष कार्यशैली के लिए चर्चित हो रहे गुरुबख्शगंज के थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ने एक महिला की हत्या की घटना का कुछ ही घन्टों मे खुलासा कर दिया। बुधवार को लालगंज के क्षेत्राधिकारी महिपाल पाठक ने बताया कि घटना कारित करने वाले शख्श को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि हत्या की इस घटना को थाना क्षेत्र के बण्डे गाँव के पास खेत में अंजाम दिया गया था।
     घटना के मुताबिक मौरावाँ थाना क्षेत्र के छोटीखेरा गाँव निवासी स्वर्गीय शत्रोहन की पत्नी संगीता (35 वर्ष) सोमवार की दोपहर बाद घर निकली थी लेकिन रात भर वापस नहीं लौटी। मंगल की सुबह संगीता की लाश गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के बण्डे गाँव के पास एक खेत में पड़ी मिली। घटना के सन्दर्भ में संगीता के जेठ राम बहादुर ने बछरावाँ थाना क्षेत्र के गाँव दैजुआ खेरा निवासी श्यामबाबू (32 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय भगवानदीन निवासी पर हत्या का शक जाहिर किया था। पुलिस ने रामबहादुर की तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया और बुधवार को सुबह आरोपी श्याम बाबू को तमंचे के साथ कन्दूरी मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।
     बुधवार की सुबह गुरुबक्शगंज थाने पर घटना का खुलासा करते हुए सीओ लालगंज महिपाल पाठक ने बताया गैर जनपद की महिला की हत्या अपने क्षेत् मे हुई, इसलिए इसका खुलासा करना चुनौतीपूर्ण कार्य था, लेकिन गुरुबख्शगंज पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुये इस चुनौती को स्वीकार किया और आरोपी कानून के हवाले किया गया।
       सीओ ने बताया कि गिरफ्तार श्याम बाबू के मुतिबक उसके व संगीता के बीच नाजायज रिश्ते थे। वह उसे ब्लैक मेल करती थी, इसलिए ऊबकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने पुलिस के सामने स्वीकार किया कि उसने संगीता को उसके ही दुपट्टे से गला कर कर मारा। पुलिस ने गिरफ्तार श्याम बाबू को जेल भेज दिया है। गुरुबख्शगंज थानाध्यक्ष सन्तोष सिंह व उनकी टीम की क्षेत्रीय जनता सराहना कर रही है।

    

error: Content is protected !!