जालना। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के मराठवाडा, महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरेशी का महाराष्ट्र के जालना ज़िले की घनसावंगी तहसील अंतर्गत रांजणी गांव में ग्रामपंचायत की ओर से ज़ोरदार स्वागत किया गया।
महाराष्ट्र के जालना ज़िले की घनसावंगी तहसील के रांजणी निवासी पत्रकार एवं इंडियन जर्नलिसस्ट एसोसिएशन के मराठवाडा महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष असलम कुरैशी द्वारा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में महाराष्ट्र के पत्रकारों की समस्याओं की आवाज उठाई। इस राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल हुए कुरैशी महाराष्ट्र के एकमात्र पत्रकार है। रांजणी जैसे ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार द्वारा महाराष्ट्र के पत्रकारों की समस्याओं की आवाज उठाने के लिए रांजणी के नागरिकों की ओर से असलम कुरैशी का ग्रामपंचायत द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। इस अधिवेशन में असलम कुरैशी ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के साथ ही पत्रकारों को आसान किश्तो में मकान उपलब्ध कराने तथा शिक्षक विधायक की तरह पत्रकार विधायक चुने जाने की मांग की। इसके लिए रांजणी ग्रामपंचायत की ओर से पत्रकार असलम कुरैशी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सरपंच अमोलभाऊ देशमुख, राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी वक्ता सेल के जिलाध्यक्ष धनंजय देशमुख, भगवान इंगले, ग्रामपंचायत सदस्य दिपक वरखडे, कैलाश वरखडे, इरफान बुढण कुरैशी, सैय्यद मकसूद अली, असलम बागवान, ज्ञानेश्वर शिंगणे, दगडू भालेकर, इरफान शाह, मोईन बेग, शेख रियाज, अज्जू काझी, केशव जाधव, मोईन तांबोली, अमोल ठाकूर, अजबसिंह ठाकुर, जावेद कुरैशी, गोविंद राठोड, संजय मांडवे, बशीर कुरैशी, अशोक देशमुख, अशोक गाढे, भगवानसिंह जनकवार, अनिल लगामे आदि उपस्थित रहें।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट