लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश मे स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव प्रक्रिया शुरु हो रही है, इसके लिये उ0प्र0 विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण के लिये 14 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) को अधिसूचना (नोटिफिकेशन) जारी की जायेगी, इसके साथ ही पहले चरण के 11 जिलों की 58 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। पहले चरण की 58 विधान सभा सीटों मे 09 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।
उन्होंने बताया कि उ0प्र0 विधान सभा की 403 सीटों के लिये 07 चरणों में चुनाव सम्पन्न होगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातरू 07ः00 बजे से सायं 06ः00 बजे तक निर्धारित किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पहले चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 21 जनवरी, 2022 (शुक्रवार) है। नामांकन की जॉच 24 जनवरी, 2022 को की जायेगी तथा 27 जनवरी, 2022 नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गयी है।
पहले चरण का मतदान 10 फरवरी 2022 को सम्पन्न होगा तथा 10 मार्च, 2022 को मतगणना पहले चरण में जिन 58 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन प्रारम्भ होगा, उनमें से जनपद शामली की 03 विधानसभा सीटों में कैराना (08), थानाभवन (09) व शामली (10), जनपद मुजफ्फरनगर की 06 विधानसभा सीटों में बुढ़ाना (11), चरथावल (12), पुरकाजी (13) (अ0जा0), मुजफ्फरनगर (14), खतौली (15) व मीरापुर (16), जनपद मेरठ की 07 विधानसभा सीटों में सिवालखास (49), सरधना (44), हस्तिनापुर (45, अ0जा0), किठौर (46), मेरठ कैन्टोनमेंट (47), मेरठ (48) व मेरठ दक्षिण (49), जनपद बागपत की 03 विधान सभा सीटों में छपरौली (50), बड़ौत (51) व बागपत (52), जनपद गाजियाबाद की 05 विधान सभा सीटों में लोनी (53), मुरादनगर (54), साहिबाबाद (55), गाजियाबाद (56) व मोदीनगर (57), जनपद हापुड़ की 03 विधान सभा सीटों में धौलाना (58), हापुड (59, अ0जा0) व गढ़मुक्तेश्वर (60), जनपद गौतमबुद्धनगर की 03 विधान सभा सीटों मे नोएडा (61), दादरी (62) व जेवर (63), जनपद बुलन्दशहर की 07 विधान सभा सीटों में सिकन्दराबाद (64), बुलन्दशहर (65), स्याना (66), अनूपशहर (67), डिबाई (68), शिकारपुर (69) व खुर्जा (70, अ0जा0) के लिये अधिसूचना जारी की जायेगी। इसी प्रकार अलीगढ़ की 07 विधान सभा सीटों में खैर (71, अ0जा0), बरौली (72), अतरौली (73), छर्रा (74), कोल (75), अलीगढ़(76) व इगलास (77, अ0जा0), जनपद मथुरा की 05 विधान सभा सीटों में छाता (81), मांट (82), गोवर्धन(83), मथुरा (84) व बलदेव (85, अ0जा0) तथा जनपद आगरा की 09 विधान सभा सीटों में एत्मादपुर (86), आगरा कैन्टोनमेंट (87, अ0जा0), आगरा दक्षिण (88), आगरा उत्तर (89), आगरा ग्रामीण (90, अ0जा0) फतेहपुर सीकरी (91), खैरागढ(92)़, फतेहाबाद (93) व बाह (94) विधान सभा सीटों के लिये अधिसूचना जारी की जायेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया की नामांकन के समय प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो व्यक्ति निर्वाचन अधिकारी के कक्ष तक जा सकेंगे। प्रत्याशी सुविधा एप के माध्यम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर आवेदन पत्र की कॉपी निर्वाचन अधिकारी के समक्ष जमा कर सकते हैं। कोविड-19 के चलते नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी। प्रत्याशी द्वारा नामांकन के समय केवल दो गाडियों का ही प्रयोग किया जा सकता है।
More Stories
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला
Gorakhpur News : खुशखबरी- गोरखपुर में गोवा और मुंबई के तरह कर सकेंगे मौज मस्ती, रामगढ़ताल में उतरा Parasailing Boat, पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
Yogi Government Gives Big Gift – योगी सरकार ने होली से पहले राज्य कर्मचारियों, शिक्षकों और पेंशनरों को बड़ा तोहफा, जल्द जारी होगा आदेश