September 17, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पुलिस ने भाजपा नेता के भाई की हत्या का किया खुलासा, जाने क्यों हुयी थी हत्या

             

लखनऊ। कमिश्नरेट पुलिस ने आखिरकार कारोबारी मुकेश सिंह की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया घटनाक्रम में संलिप्त दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस  पड़ताल में सामने आया कि लेन देन को लेकर हत्या की गई थी
       मोहनलालगंज पुलिस ने मंगलवार को भाजपा नेता के भाई की हत्या का खुलासा कर दिया गौर हो कि बीते गुरुवार को गोपाल खेड़ा गांव निवासी मुकेश सिंह अपने लड़के को मोटरसाइकिल से लेने गोपाल खेड़ा पुल गए थे लेकिन जब उनका लड़का पुल के पास पहुंचा तो पिता मुकेश सिंह वहां मौजूद नहीं थे फिर लड़का घर चला आया काफी समय बीत जाने के बाद जब मुकेश सिंह घर वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने फोन पर संपर्क किया फोन बंद जा रहा था देर रात तक तलाश करते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चल सका इसके बाद भाई सुबोध सिंह ने मोहनलालगंज कोतवाली पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज करवा दी वही घटनाक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को मुकेश सिंह का शव हरकंसगढी के पास बन रहे नवनिर्माण आउटर रिंग रोड के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था मृतक के भाई सुबोध सिंह ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया था।
     आनन-फानन में क्राइम ब्रांच व सर्विलेंस सेल का सहयोग लेते हुए पुलिस ने दो टीमों को गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी मामले को गंभीरता पूर्वक लेते हुए थाना प्रभारी अखिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मनोवैज्ञानिक एवं तकनीक की सहायता से पांचवें दिन हत्याकांड में संलिप्त हीरा सिंह पुत्र अजीत सिंह निवासी कढनी फार्म स्थित गोपाल खेड़ा व दूसरा अभियुक्त अंकुर पाल पुत्र राजेश पाल निवासी ग्राम गोपाल खेड़ा थाना मोहनलालगंज गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा किया।
      पुलिस की पूछताछ में हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त हीरा सिंह ने कबूल किया कि हमारे  व मुकेश सिंह बीच 4 लाख रुपए का लेन-देन था जो मुकेश को देना था पैसे ना देने पड़े इसके लिए सहयोगी अंकुर पाल के साथ मिलकर हत्याकांड प्लान तैयार किया, योजनाबद्ध तरीके से अंकुर पाल के साथ मिलकर दूसरे की कार मंगा कर मुकेश सिंह का अपहरण कर लिया और क्लच वायर से गला कसकर हत्या कर शव रिंग रोड के किनारे फेंक दिया

error: Content is protected !!