September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी, भारी मात्रा में असलहा व अधबने तमंचों सहित उकरण बरामद

             

पुलिस ने पकड़ी अवैध हथियार बनाने वाली फैक्टरी, भारी मात्रा में असलहा व अधबने तमंचों सहित उकरण बरामद

सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, मुखबिर की सूचना पर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के टपरी कला में टिन शेड में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मुजफ्फरनगर निवासी नवाब को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।
      बताते चले यह गैंग लोगों की डिमांड पर हथियार बनाता था और महंगी कीमत भी वसूलता था। एक हफ्ते के भीतर सहारनपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली दूसरी बड़ी फैक्ट्री पकड़ी है, पकड़े गए अभियुक्त पर पहले से ही डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है जबकि इसके दो साथी फरार है जिनकी गिफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है, इसका खुलासा एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता किया।
    एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा टपरी नागल रोड पर, टपरी फाटक के आगे से एक प्लाट में चारदीवारी के अंदर चल रही अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 1 अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र का बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

error: Content is protected !!