सहारनपुर। सहारनपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, मुखबिर की सूचना पर थाना देहात कोतवाली क्षेत्र के टपरी कला में टिन शेड में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए मुजफ्फरनगर निवासी नवाब को भी गिरफ्तार किया है, पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध हथियार, कारतूस सहित हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये है।
बताते चले यह गैंग लोगों की डिमांड पर हथियार बनाता था और महंगी कीमत भी वसूलता था। एक हफ्ते के भीतर सहारनपुर पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली दूसरी बड़ी फैक्ट्री पकड़ी है, पकड़े गए अभियुक्त पर पहले से ही डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज है जबकि इसके दो साथी फरार है जिनकी गिफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है, इसका खुलासा एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता किया।
एसपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन में आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जनपद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा टपरी नागल रोड पर, टपरी फाटक के आगे से एक प्लाट में चारदीवारी के अंदर चल रही अवैध शस्त्र की फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए 1 अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया है साथ ही उसके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र का बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।
More Stories
एक पेड़ माँ के नाम 2.0 कार्यक्रम- सेण्ट ऐण्ड्रयूज काॅलेज में हुआ वृक्षारोपण
लखनऊ में उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह एवं प्रदेश व्यापारी महाकुंभ का हुआ आयोजन, महराजगंज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने भी लिया भाग
Exclusive News – मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है, यहां की Police तो जादूगर है, जाने क्या था मामला