September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

पत्रकार विनोद मद्धेशिया को नम आंखों से दी गयी श्रद्वांजलि

  

              सिसवा बाजार-महाराजगंज। रेलवे स्टेशन के ग्राउंड में आज शुक्रवार की शाम 4 बजे शोक सभा व श्रद्वांजलि का आयोजन किया गया जिसमें दिवंगत पत्रकार विनोद मद्धेशिया को दो मिनट मौन रख कर व उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्वांजलि दी गयी।
 

    बताते चले युवा पत्रकार विनोद मद्धेशिया हिंदुस्तान अखबार में अपनी सेवा दे रहे थे, दो सप्ताह पहले अचानक तबीयत खराब होने के कारण गोरखपुर इलाज के लिये ले जाया गया फिर लखनऊ इलाज के लिए जाना पड़ा, यहां से स्वस्थ होकर गोरखपुर वापस आ चुके थे लेकिन गुरूवार की दोपहर अचानक तबियत बिगड़ी, जिसके बाद गोरखपुर में एक अस्पताल में इलाज चल रहा था कि देर शाम निधन हो गया और आज शुक्रवार की सुबह खेखड़ा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।
     इस दौरान सोमनाथ चौरसिया, अशोक जायसवाल, ओ0ए0जोसेफ, डा0पंकज तिवारी, आलोक शर्मा अमित अंजन, शैलेश सुल्तानिया, प्रमोद जायसवाल, रामनारायण जायसवाल, रोशन मद्वेशिया, प्रमोद शर्मा, धीरज तिवारी, पत्रकार प्रतापनारायण जायसवाल, असलम सिद्दीकी, ओंकार कसेरा, गुफरान अहमद, कुंदन सिंह, दिनेश यादव, विकास जायसवाल, राजेश वैश्य, अनिल जायसवाल सहित नगर व आसपास के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!