देहरादून। दिल्ली में एक निजी कंपनी में नौकरी करने वाली एक युवती ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के कैशियर युवक पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। वसंत विहार थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
शिमला बाईपास क्षेत्र की रहने वाली युवती ने बताया कि उसकी वर्ष 2018 में आशीष तिवारी से दोस्ती हुई थी। कुछ समय बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। आशीष के साथ वह कई बार बाहर घूमने गई, जहां आरोपित ने उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। इसी बीच आरोपित शादी की बात से मुकर गया तो युवती ने 2019 में इसकी शिकायत वसंत विहार थाने में की। थाने में दोनों पक्षों में समझौता हुआ कि दोनों के बीच अब कोई संबंध नहीं रहेगा।
कुछ समय बाद आशीष ने दोबारा युवती के साथ नजदीकियां बढ़ाई और एक साथ रहने की बात की। आरोपित की बातों में आकर युवती मान गई। आरोपित ने दोबारा शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। युवती ने थाने में तहरीर दी कि आशीष तिवारी अब किसी अन्य युवती से शादी करने जा रहा है। युवती को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष वसंत विहार नरेश राठौड़ ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती