September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

देर रात घर पहुंची बहन, नाराज भाई ने दी दर्दनाक सजा

 

देर रात घर पहुंची बहन, नाराज भाई ने दी दर्दनाक सजा

      रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दरिमा क्षेत्र में  महिला रजनी कुजूर की लाश खुन से लथपथ अवस्था में ग्राम सोहगा खर्रापारा में रोड़ किनारे पड़ी थी, तथा पास ही में मृतिका की स्कूटी पड़ी हुई थी। जिस पर प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा इस एक्सीडेन्टल डेथ होने की संभावना प्रकट किया गया था। पोस्टमार्टम के दौरान इसमें हत्या होने की संभावना नजऱ आने पर मृतिका की माता से पुछताछ किया गया, जिससे उनके द्वारा अपने पुत्र केन्दा राम पर ही हत्या किये जाने का अंदेशा प्रकट किया गया।
        जिसके बाद पुलिस ने केन्दाराम को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर  आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुये बताया कि वह अपने बहन के देर रात आना जाना करने से नाराज रहता था तथा उसे इस कारण सामाजिक अपमान झेलना पड़ता था। इसके अतिरिक्त जमीन सम्बंधी बातों को लेकर भी आये दिन वह अपने बहन से झगड़ता था। घटना दिनांक को रात्रि 10 बजे के लगभग जब मृतिका अपने स्कूटी से घर आ रही थी तो आरोपी केन्दा राम उसे देख कर भड़क गया और पास रखे डंडा को उठाकर सिर तथा गले में प्राण घातक हमला कर मार दिया। घटना पर में अपराध कायम कर प्रकरण के आरोपी केन्दा राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

error: Content is protected !!