रायपुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले के दरिमा क्षेत्र में महिला रजनी कुजूर की लाश खुन से लथपथ अवस्था में ग्राम सोहगा खर्रापारा में रोड़ किनारे पड़ी थी, तथा पास ही में मृतिका की स्कूटी पड़ी हुई थी। जिस पर प्रत्यक्ष दर्शियों द्वारा इस एक्सीडेन्टल डेथ होने की संभावना प्रकट किया गया था। पोस्टमार्टम के दौरान इसमें हत्या होने की संभावना नजऱ आने पर मृतिका की माता से पुछताछ किया गया, जिससे उनके द्वारा अपने पुत्र केन्दा राम पर ही हत्या किये जाने का अंदेशा प्रकट किया गया।
जिसके बाद पुलिस ने केन्दाराम को हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर आरोपी ने अपना गुनाह स्वीकार करते हुये बताया कि वह अपने बहन के देर रात आना जाना करने से नाराज रहता था तथा उसे इस कारण सामाजिक अपमान झेलना पड़ता था। इसके अतिरिक्त जमीन सम्बंधी बातों को लेकर भी आये दिन वह अपने बहन से झगड़ता था। घटना दिनांक को रात्रि 10 बजे के लगभग जब मृतिका अपने स्कूटी से घर आ रही थी तो आरोपी केन्दा राम उसे देख कर भड़क गया और पास रखे डंडा को उठाकर सिर तथा गले में प्राण घातक हमला कर मार दिया। घटना पर में अपराध कायम कर प्रकरण के आरोपी केन्दा राम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
More Stories
PM Kisan Yojana 2024- मोदी 3.0 सरकार ने किसानों के लिए किया बड़ा एलान, इस दिन जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
Heat Wave Alert – कई राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, लू से राहत के आसार नहीं
CBSE Board Result 2024 : विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर – जानें कब आएगा CBSE बोर्ड का रिजल्ट