September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या, महिला के कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले

 

दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर संचालिका की हत्या, महिला के कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले

     कानपुर । शहर में गुरुवार को दिनदहाड़े ब्यूटी पार्लर संचालिका की हाथ-पैर बांधकर हत्या कर दी गई। घटना के समय पति काम पर गया था और बेटी स्कूल में थी। भाई जब घर पहुंचा,तो पूरे घर में धुआं भरा था। अंदर वाले कमरे में बहन के हाथ-पैर बांधकर शव रखा गया था। सिर के साथ ही पूरे शरीर पर गंभीर चोट के निशान थे। हत्यारे बाथरूम में कुछ जलाकर भागे थे, जो राख में तब्दील हो चुके थे। सूचना पर नौबस्ता थाना प्रभारी, एसीपी गोविंद नगर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
       मामला नौबस्ता के अर्रा क्षेत्र का है। यहां एक जूता कंपनी में काम करने वाले अनोद कुमार मौर्या रहते हैं। उन्होंने बताया कि पत्नी लक्ष्मी देवी (45) घर पर ही कॉस्मेटिक की दुकान और ब्यूटी पार्लर चलाती थी। गुरुवार सुबह 8.30 बजे वह रायपुरवा स्थित कंपनी में नौकरी के लिए गए थे। बेटी आकांक्षा भी स्कूल गई थी। सीने में दर्द होने के चलते अनोद का साला रमा शंकर उन्हें हॉस्पिटल ले जाने के लिए दोपहर में 12 बजे घर पहुंचा। तब पूरा घर धुएं से भरा था। बहन का शव पीछे वाले कमरे में पड़ा था। रमाशंकर ने अपने बहनोई और मोहल्ले के लोगों को हत्याकांड की जानकारी दी। साथ ही नौबस्ता पुलिस को सूचना दी। परिजनों ने लूट के बाद हत्या की आशंका जताई है।
       महिला के कपड़े भी अस्त-व्यस्त मिले। नौबस्ता थाना प्रभारी अमित भड़ाना,एसीपी विकास पांडेय और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच करने पहुंची। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में लग रहा है कि किसी नजदीकी ने हत्या की है। महिला के शरीर पर टॉप्स,मंगलसूत्र और पायल समेत अन्य जेवरात होने से लूट की वारदात नहीं लग रही है।
     इसी दौरान बेटी स्कूल से घर लौटी,तो मां का शव देखकर बेहोश हो गई। मोहल्ले के लोगों ने किसी तरह संभाला। बेटी बार-बार यही कह रही थी कि सुबह तो मां बोल रही थीं। मुझे लंच लगाकर दिया था। कहा था कि बेटी लौटकर आओ फिर अच्छे से पढ़ाई करो। मैं तुम्हें नई साइकिल और कपड़े भी दिलाऊंगी।
    रमाशंकर ने बताया कि भले ही पुलिस दावा कर रही कि लूट-पाट नहीं की गई। लेकिन घर में पूरा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी खुली थी। हत्याकांड के पीछे लूटपाट की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है।
      हत्याकांड के बाद हत्यारों ने बाथरूम में कुछ जलाया था। इससे पूरा घर धुएं से भरा हुआ था। आशंका जताई जा रही है कि हत्या के बाद हत्यारों ने साक्ष्य मिटाने के लिए कपड़े व अन्य साक्ष्य में आग लगा दी। इस पहलू पर भी पुलिस जांच कर रही है।

error: Content is protected !!