September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

दर्दनाक हादसा: बेटी की शादी के लिए जा रही परिवार की कार बस से टकराई, बेटी सहित माता पिता की मौत, 2 बेटों की हालत भी नाजुक

            सहारनपुर। आज एक दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के माता पिता व बेटी की मौत हो गयी, वंही दो बेटे गम्भीर घायल बने हुए है, घटना उस समय आई जब मोहन्ड के जंगल में दून हाईवे पर बस और कार की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमे दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये, हादसे में कार सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर मौत वंही 2 युवकों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
     मिली जानकारी के अनुसार भाजपा की रैली में देहरादून जा रही प्राइवेट बस गणेशपुर से आगे निकलते ही मोहण्ड के जंगल में सामने से आ रही कार से टकरा गई। कार में सवार कई लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनमे देहरादून निवासी प्रवीण चौहान उम्र 42,मंजू उम्र 40,शिल्पी उम्र 19 की मौके पर ही मौत हो गयी, मृतक दंपति के दो बेटे भी गंभीर रूप से घायल जिन्हें हायर सेंटर रेफ़र कर दिया गया, कार सवार लोग एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं।
     वंही बस सवार भी कई यात्रियों को गंभीर चोटें आइर्, मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

error: Content is protected !!