September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

थाने में मच गई अफरातफरी, इधर-उधर भागने लगे पुलिसकर्मी, मामला जान दंग रह जाएंगे

           

थाने में मच गई अफरातफरी, इधर-उधर भागने लगे पुलिसकर्मी, मामला जान दंग रह जाएंगे

हरिद्वार। पथरी थाने में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब मधुमक्खियों का जत्था पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। मधुमक्खियों से बचने के लिए पुलिसकर्मी से इधर-उधर भागते नजर आए। चार से पांच पुलिसकर्मियों को मधुमक्खियों ने डंक भी मारा। बाद में धुआं करके मधुमक्खियों को भगाया गया ।
         पथरी थाने में सोमवार को चौकीदारों की मीटिंग रखी गई थी। थाने में मीटिंग के बाद दोपहर करीब तीन बजे सभी पुलिसकर्मी चाय पीने लगे तो उसी वक्त मधुमक्खियों के झुंड ने पुलिकर्मियों पर हमला बोल दिया। मधुमक्खियों के हमले से थाने में अफरातफरी मच गई। कुछ पुलिसकर्मियों ने कमरे की खिड़की और दरवाजों को बंद कर लिया। लेकिन तब तक कुछ पुलिसकर्मियों को मधुमक्खियां डंक मार चुकी थी।        

error: Content is protected !!