September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

डीजे पर नाच के दौरान युवक ने तमंचे से झोंका फायर, दो बच्चों को लगी गोली, एक की मौत

    

डीजे पर नाच के दौरान युवक ने तमंचे से झोंका फायर, दो बच्चों को लगी गोली, एक की मौत

         हरदोई। अन्नप्राशन संस्कार कार्यक्रम में डीजे पर नाच के दौरान तमंचे से की गई हर्ष फायरिंग में नाच देख रहे किशोर की मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीएचसी से हरदोई रेफर किया गया है।
      कोतवाली क्षेत्र के गांव सढ़ीयनपुरवा निवासी शिवराम पुत्र पुत्तीलाल के 9 माह के बेटे का शुक्रवार को अन्न प्राशन का कार्यक्रम था। जिसमें उसने डीजे पर नाच का आयोजन किया था। शुक्रवार की रात को डीजे पर नाच हो रहा था। आरोप है कि रात करीब 10 बजे शिवराम तमंचे से हर्ष फायरिंग करने लगे। नाच देख रहे गांव के ही रहने वाले कमलेश के 8 वर्षीय पुत्र कनिष्क के पेट में जबकि पास में ही खड़े अर्जुनलाल के 10 वर्षीय बेटे विपिन के हाँथ में लग गई जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनो किशोरों को गोली लगने की जानकारी होने पर लोगों में अफरा तफरी मच गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को देकर घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सक ने कनिष्क को मृत घोषित कर दिया। जबकि विपिन की गम्भीर हालत देखकर हरदोई रेफर किया है। मृतक के पिता कमलेश ने आरोपी शिवराम उनके पिता पुत्तीलाल ने विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
      कोतबाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। आरोपी पिता पुत्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

error: Content is protected !!