September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

ट्रिपल मर्डर: डॉक्टर अपनी पत्नी पर करता था शक!, पत्नी को दी दर्दनाक मौत,बेटी और बेटे को भी मार डाला

 

ट्रिपल मर्डर: डॉक्टर अपनी पत्नी पर करता था शक!, पत्नी को दी दर्दनाक मौत,बेटी और बेटे को भी मार डाला

          कानपुर। पत्नी,बेटी और बेटे की हत्या के बाद से फरार डॉक्टर सुशील का दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। रात भर लंबी जांच के बाद पुलिस अभी तक किसी निष्कर्ष पर पुख्ता तरीके से नहीं पहुंच पाई है। लेकिन,अब तक की जांच में पुलिस साजिश के तहत हत्या की वारदात को अंजाम दिया जाना मान रही है,इसके पीछे पत्नी पर शक बड़ी वजह मानी जा रही है।
             कल्याणपुर स्थित डिविनिटी होम्स अपार्टमेंट में रहने वाले डॉ सुशील कुमार अपने भाई सुनील से कुछ दिन पहले अवसाद से ग्रसित होने और पत्नी की हत्या की इच्छा होने की बात कह चुके थे। शुक्रवार को फ्लैट में पत्नी चंद्रप्रभा, बेटे और बेटी की हत्या के बाद सुशील गायब थे और मोबाइल पर शाम साढ़े पांच बजे मैसेज भेजकर भाई को घर जाने की बात कही थी। इस पर भाई डॉक्टर सुनील मैसेज पढ़ते ही उनके घर पहंचे थे तो पत्नी, बेटा व बेटी के शव कमरों में पड़े मिले थे। मैसेज में सुशील ने लिखा था कि पुलिस को इनफॉर्म करो,मैंने डिप्रेशन में..। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की थी।
              पुलिस की पड़ताल में सामने आया है कि डॉक्टर सुशील दोपहर 1ः10 बजे तक घर पर ही रहे और फिर उसके मोबाइल फोन की लोकशन शाम 6ः30 बजे मंधना में मिली, इसके बाद फोन स्विच आँफ हो गया। कल्याणपुर थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे बताते हैं कि भाई डॉ.सुनील के बयान और जो पत्र मिले हैं,उसमें आरोपित डॉक्टर सुशील के अवसाद ग्रस्त होने की जानकारी मिल रही है। लेकिन,पूरा घटनाक्रम किसी साजिश की ओर इशारा कर रहा है।
               पड़ताल में डॉक्टर सुशील की मंशा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। डॉ सुशील खुद फॉरेंसिक के विशेषज्ञ थे,इसलिए माना जा रहा है कि,सुनियोजित योजना के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया। अगर वह बीमार होते तो हत्याकांड की योजना न बनाते और संभवतः खुद पुलिस को बुलाते। माना जा रहा है कि पहले पूरे परिवार को नशीला पदार्थ देकर बेहोश किया और फिर पत्नी, बेटे और बेटी की हत्या की गई।
                पुलिस का मानना है कि डॉ. सुशील ने हत्या के समय पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ हथौड़े से कई वार किए, जोकि पत्नी के खिलाफ बेइंतहा नफरत को दर्शाता है। ऐसे में पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या वाकई डॉ. सुशील अपनी पत्नी पर शक करते थे और इसी वजह से उन्होंने वारदात को अंजाम दिया है।

error: Content is protected !!