देहरादून। 14 वर्षीय मकान मालिक की लड़की को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने के आरोपी को सोमवार को वसंत विहार थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को मंगलवार को पुलिस न्यायालय में पेश करेगी। वसंत विहार थानाध्यक्ष नरेश राठौर ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने तहरीर दी थी। कहा कि उनके मकान में नीचे के तल पर किरायेदार युवक रहता है।
आरोप है कि 23 दिसंबर की रात किरायेदार ने अपने दोस्त के साथ उनकी बेटी का उस वक्त अपहरण किया जब वह टॉयलेट के लिए गई थी। दोनों उसे अपने कमरे में लेकर गए और वहां रातभर दुष्कर्म किया। सुबह किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कमरे से ऊपर के तल पर भेज दिया। सुबह पीड़िता ने अपनी मां को आपबीती बताई। इसके बाद लड़की के पिता को मामला पता लगा तो वसंत विहार थाने में तहरीर दी गई। एसओ वसंत विहार ने बताया कि आरोपी मूल रूप से बिहार का निवासी है। वह दून रहकर मजदूरी करता है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती