September 17, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

जा रहा था ताऊ के अंतिम संस्कार में शामिल होने, रास्ते में खड़ी थी मौत

         

जा रहा था ताऊ के अंतिम संस्कार में शामिल होने, रास्ते में खड़ी थी मौत

सीतापुर। ताऊ के मौत की खबर पाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आ रहे दो बाइक सवार भतीजों की कार से हुई आमने-सामने की भिड़ंत में एक भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे भाई को प्राथमिक उपचार के लिये सीएचसी में भर्ती कराया गया।
    नगर पालिका परिषद के वार्ड सुन्दौली के रहने वाले पप्पू उर्फ वसीम (40) अपने भाई अली अहमद (35) पुत्र मोहम्मद उमर के साथ सुन्दौली निवासी ताऊ मुस्तकीम के मौत की सूचना पाकर उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए लखनऊ से बाइक द्वारा अपने गांव सुन्दौली आ रहे थे कि तभी अचानक लखनऊ मार्ग पर सेठ राम गुलाम पटेल स्कूल के निकट सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दोनों भाई बाइक सहित गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में अली अहमद की मौके पर ही मौत हो गयी। एंबुलेंस की मदद से घायल पप्पू को सीएचसी -महमूदाबाद में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
      

error: Content is protected !!