September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

जानें क्यों हटेगा निःशुल्क राशन मिलनें वाले पैकेटों से PM व CM के नाम, फोटो व सोच ईमानदार और काम दमदार का स्लोगन, आदेश जारी

 

जानें क्यों हटेगा निःशुल्क राशन मिलनें वाले पैकेटों से PM व CM के नाम, फोटो व सोच ईमानदार और काम दमदार का स्लोगन, आदेश जारी

           लखनऊ। प्रदेश मे पात्र गृहस्ती व अन्त्योदय के कार्डधारकों राशन की निःशुल्क दुकानों से मिलने वाले नमक,साबुत चना, तेल समेत तमाम पैकेटों पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम और फोटो व सोच ईमानदार और काम दमदार का स्लोगन वालें पैकेटों के वितरण पर आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग ने रोक लगा दी है, अगर कोई दुकानदार ऐसा करता है तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा।

जानें क्यों हटेगा निःशुल्क राशन मिलनें वाले पैकेटों से PM व CM के नाम, फोटो व सोच ईमानदार और काम दमदार का स्लोगन, आदेश जारी

       उन्होनें आज आदर्श चुनाव आचार संहिता लगते ही प्रदेश कें समस्त जिलाधिकारी, जिला अपूर्ति अधिकारियों सहित सम्बंधित अधिकारियों को आदेश भेज आदर्श चुनाव आचार संहिता के शतप्रतिशत अनुपालन किये जाने का अनुरोध किया है।

error: Content is protected !!