September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

छात्रा ने कोचिंग छोडा तो शिक्षक नाराज होकर भाई को बेरहमी से पीटा

छात्रा ने कोचिंग छोडा तो शिक्षक नाराज होकर भाई को बेरहमी से पीटा

          कानपुर। बहन के कोचिंग छोड़ देने से नाराज कोचिंग संचालक ने कक्षा सात में पढऩे वाले उसके भाई पर अपना गुस्सा निकाला। उसे डंडे से जमकर मारा और पीठ पर निशान तक पड़ गया। पुलिस ने शिक्षक का शांतिभंग में चालान किया है।
     देवीपुर गांव निवासी राजेश पाल की पुत्री सलोनी गांव में स्थित चंद्र विद्या मंदिर में हाईस्कूल की छात्रा है। वहीं सलोनी का भाई दीपांशु भी कक्षा सात का छात्र है। सलोनी व उसका भाई दीपांशु गांव में कोचिंग सेंटर संचालक शिक्षक विमल सिंह उर्फ रोहित के यहां कोचिंग पढ़ते थे। पिछले सप्ताह से सलोनी ने उसके यहां कोचिंग पढऩा बंद कर दिया और वह अपने विद्यालय की शिक्षिका गुड्डन से कोचिंग पढऩे लगी। इससे  कोचिंग संचालक शिक्षक विमल सिंह बेहद नाराज था।  दीपांशु कोचिंग पढऩे गया तो शिक्षक विमल सिंह ने बहन के कोचिंग छोडऩे का कारण पूछा तो उसने कहा कि उसे अब दूसरी जगह पढऩा है। इस पर विमल अभद्रता करने लगा तो छात्र ने घर पर शिकायत की बात कही इसके बाद डंडे से बुरी तरह मारा पीटा। इससे दीपांशु घायल हो गया और उसके पीठ पर निशान तक बन गए। वह अपने घर गया और पूरी आपबीती सुनाई। छात्र के पिता ने शिवली थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की।
   शिवली कोतवाल मुकेश बाबू चौहान ने  बताया कि घायल छात्र का उपचार अस्पताल में कराया गया। उसके पिता की तहरीर पर मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। आरोपित शिक्षक को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है।

error: Content is protected !!