September 9, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

चुनाव आयोग ने रैली रोड शो पर लगाया ब्रेक, जाने कैसे करेंगे प्रचार

             

चुनाव आयोग ने रैली रोड शो पर लगाया ब्रेक, जाने कैसे करेंगे प्रचार

नई दिल्ली। देश में पांच राज्यों मैं चुनाव होने हैं और कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव के लिए इन पांच राज्यों में चुनाव कराना आसान नहीं होगा। चुनावी राज्यों में भी करोना का कहर जारी है ऐसे में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जा सकती, कहा जा रहा है कि अगर स्थिति सुधरेगी तो आने वाले दिनों में छूट का दायरा और ज्यादा बढ़ाया जा सकता है। लेकिन अभी के लिए सभी पार्टियों को चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक ही चुनाव प्रचार करना होगा।
     चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रैली और रोड शो पर ब्रेक लगा दिया है पूर्व विधायक चुनाव आयोग ने पुणे के बढ़ते मामलों को देखते हुए 31 जनवरी तक नहीं लिया और रोड शो पर पाबंदी लगाई है। चुनाव आयोग ने वही डोर टू डोर कैंपेन के लिए 10 लोगों की इजाजत दे दी है जो कि पहले डोर टू डोर कैंपेन 5 लोग ही कर सकते थे। इन पाबंदियों के बीच इस बार दोनों को कुछ छूट भी दी गई है जो घर-घर जाकर प्रचार कर रहे टीम में कार्यकर्ताओं की संख्या दोगुनी करने पर मुहर लगा दी गई है। इसके अलावा फेज 1 और फेज 2 मतदान वाले इलाकों में 1 फरवरी से छोटी जनसभा करने की भी छूट दी गई है।
     वही वीडियो बहन के जरिए डिजिटल प्रचार के लिए 1 को चाहे खुले स्थानों पर खड़ी करने की इजाजत रहने वाली है ऐसे में कुछ राहत तो कुछ पाबंदी का दौर जारी रहने वाला है। प्रत्याशी ओपन स्पेस में पब्लिक मीटिंग कर सकते हैं लेकिन वह मीटिंग सिर्फ 500 लोगो या फिर किसी भी जगह के अंतर्गत की जाएगी। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी होगा और सभी कोरोनावायरस को भी फॉलो करना होगा।
      यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि 28 जनवरी से पहले चरण के उम्मीदवार कुछ पाबंदी के साथ अपना प्रचार कर पाएंगे वहीं 1 फरवरी से दूसरे चरण के विद्वान भी अपना प्रचार शुरू कर सकते हैं। इन पाबंदियों को जारी रखने का फैसला चुनाव आयोग ने इसलिए किया है। क्योंकि करोना मैं अगले में अभी भी बड़ा उछाल देखने को मिल रहा है।

error: Content is protected !!