September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

चाकू मारकर की 11वीं के छात्र की हत्या, बचाने आए दोस्त पर भी किया वार हुए घायल

चाकू मारकर की 11वीं के छात्र की हत्या, बचाने आए दोस्त पर भी किया वार हुए घायल

       इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में शुक्रवार को 16 साल के बैचमेट ने तीन साथी छात्रों को चाकू मार दिया। जिसके बाद तीनों को एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां 11वीं के छात्र की मौत हो गई। घटना के वक्त तीनों छात्र स्कूल से घर जा रहे थे, तभी आरोपी ने ये वारदात की।
         जानकारी के अनुसार घटना परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार को हुई है। मृतक का नाम शिवम पुत्र मानसिंह चौहान निवासी गौरीनगर बताया गया है। चाकू मारने वाला आरोपी बैचमेट ही है। शिवम स्कूल की किसी लड़की के साथ बात करता था। इसी बात पर आरोपी छात्र ने आपत्ति जताई थी। जिसे लेकर दोनों में कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी। परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि नंदानगर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में शिवम, नरेंद्र मुकुल कोरी और नितिन मथुरा चौरसिया 11वीं में पढ़ते हैं।
             थाना प्रभारी ने बताया कि घायल छात्र नितिन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर स्कूल से शिवम, नरेंद्र और अन्य छात्र माधव के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में आरोपी छात्र आया। उसने बिना कुछ कहे चाकू निकालकर शिवम के पेट में घोंप दिया। वो बचाने गए, तो आरोपी ने उन पर भी वार किया। इसके बाद आरोप भाग गया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

error: Content is protected !!