बागेश्वर । कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सेंट जोजफ स्कूल को निकली शिक्षिका रास्ते से लापता हो गई। कर्मचारी के ताउ ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करके युवती का पता लगाने की मांग की है। कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में सुनील डेविड पुत्र डेविड मैथ्यूस ने कहा है कि उसकी भतीजी कैथरीन मैथ्यूस पुत्री पाल मैथ्यूस 19 दिसंबर को घर से कार बुक करके सेंट जोजफ स्कूल को निकली। परंतु स्कूल नहीं पहुंची। बाद में पता चलने पर उन्होंने उसकी जानकारी ली।
कहा कि संपर्क करने पर टैक्सी चालक चंदन ने बताया कि वह पैसे देकर बैंक आफ बड़ौदा में उतर गई। कहा कि इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। उसने पुलिस से पता लगाए जाने की मांग की है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती