September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

घर से स्कूल के लिए निकली शिक्षिका रास्ते से लापता, केस दर्ज

 

घर से स्कूल के लिए निकली शिक्षिका रास्ते से लापता, केस दर्ज

         बागेश्वर । कोतवाली पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सेंट जोजफ स्कूल को निकली शिक्षिका रास्ते से लापता हो गई। कर्मचारी के ताउ ने कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज करके युवती का पता लगाने की मांग की है। कोतवाली में दर्ज प्राथमिकी में सुनील डेविड पुत्र डेविड मैथ्यूस ने कहा है कि उसकी भतीजी कैथरीन मैथ्यूस पुत्री पाल मैथ्यूस 19 दिसंबर को घर से कार बुक करके सेंट जोजफ स्कूल को निकली। परंतु स्कूल नहीं पहुंची। बाद में पता चलने पर उन्होंने उसकी जानकारी ली।
            कहा कि संपर्क करने पर टैक्सी चालक चंदन ने बताया कि वह पैसे देकर बैंक आफ बड़ौदा में उतर गई। कहा कि इसके बाद से उसका मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। उसने पुलिस से पता लगाए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!