September 14, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग: पैसेंजर ट्रेनें हमारे लिए बुलेट से कम नही, MP व MLA से मांग, बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलवा दीजिए

     

गोरखपुर-नरकटियागंज रेल मार्ग: पैसेंजर ट्रेनें हमारे लिए बुलेट से कम नही, MP व MLA से मांग, बंद पैसेंजर ट्रेनों को चलवा दीजिए

      सिसवा बाजार-महराजगंज। गोरखपुर से नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेनों के संचालन न होने से व्यापारी ही नही बल्कि आम जनता इतनी परेशान है कि उनका अब कहना है सांसद व विधायक जी हमे बुलेट ट्रेन नही चाहिए इस रूट बंद पैसेंजर ट्रेनों को ही चलवा दीजिए बड़ी कृपा होगी क्यों कि  पैसेंजर ट्रेनें ही हमारे लिए बुलेट से कम नही है, पैसेंजर ट्रेनों के बन्द होने से सिसवा का व्यापार पर भी असर पड़ा है।
   बताते चले गोरखपुर से नरकटियागंज रेल मार्ग पर लगभग 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों यानी अप व डाउन मिला कर कुल 12 पैसेंजर ट्रेनों का हर रोज संचालन होता था लेकिन दो साल पहले लाकडाउन में एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया गया, फिर सरकार ने एक्सप्रेस ट्रेनों को कोविड स्पेशल के नाम से शुरू किया तो थोड़ी राहत मिली, फिर एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हुआ लेकिन उससे यहां के व्यापारियों व आज जनता को कोई विशेष फायदा नही मिल पा रहा है क्यों कि वह पैसेंजर ट्रेन सुबह गोरखपुर से नरकटियागंज जाती है और वापस रात को गोरखपुर पहंचती है, जब कि यहंा के व्यापारियों का आना-जाना गोरखपुर होता है ऐसे में अगर सुबह 10 बजे तक गोरखपुर पहुंचने के लिए व शाम को गोरखपुर से नरकटियागंज जाने के लिए पैसेंजर ट्रेन चलायी जाए तो व्यापारियों के साथ आम जनता का भी फायदा होगा।
      वैसे इस रेल रूट पर 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों में मात्र एक जोड़ी पैसेंजर ट्रेन का ही संचालन हो रहा है, ऐसे में लोगों ने सांसद व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी व क्षेत्रीय विधायक प्रेम सागर पटेल से मांग किया है कि हमें बुलेट टेªन नही बल्कि पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू करादे, तो क्यों कि केन्द्र में भाजपा की सरकार है वहां भाजपा के ही सांसद व केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी है तो प्रदेश में भाजपा की सरकार है और यहां भाजपा के ही विधायक प्रेमसागर पटेल है, ऐसे में पैसेंजर ट्रेनों के संचालन करवा दे तो बड़ी कृपा होगी।

error: Content is protected !!