October 5, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

खड्डा में भाजपा + निषाद पार्टी ने लहराया परचम, विवेकानन्द बने विधायक

       

खड्डा में भाजपा + निषाद पार्टी ने लहराया परचम, विवेकानन्द बने विधायक

    खड्डा-कुशीनगर । विधानसभा चुनाव के आज हो रहे मतगणना में विधानसभा खड्डा 329 में भाजपा + निषाद गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी विवेकानंद ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दलीय प्रत्याशी विजय प्रताप कुशवाहा को पराजित कर 41447 वोटों से खड्डा विधानसभा की सीट पर कब्जा जमा लिया है।
     विवेकानंद पांडे को कुल 88099 वोट तो दूसरे नम्बर पर रहे विजय प्रताप कुशवाहा को 46652 वोट मिला। विवेकानंद पांडे के जीत की खुशी में खड्डा नगर व क्षेत्र की जनता ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया है तो वही पटाखों को जलाकर आतिशबाजी की है।

error: Content is protected !!