October 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, चार बच्चों की हुयी मौत

        

कुशीनगर में दर्दनाक हादसा, चार बच्चों की हुयी मौत

   कुशीनगर। जिले में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गइर्, परिजानों के अनुसार मौत जहरीली टॉफी खाने के कारण बताई जा रही है, इस घटना को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान में लिया और पीड़ितों को तत्काल सहायता देने के साथ ही मामले की जांच के भी निर्देश दिए हैं।
    मिली जानकारी के अनुसार कुशीनगर जिले के कसया थानाक्षेत्र के ग्राम कुड़वा दिलीप नगर के सिसई टोला में आज बुधवार की संदिग्घ परिस्थितियों में चार बच्चों की मौत हो गयी, परिजनों के अनुसार घर के बाहर जहरीली ट्राफिक के साथ कुछ सिक्के फेके गए थे ऐसे में सो कर उठे बच्चों ने टॉफी और सिक्के बटोरने के बाद टॉफी खा लिए, टॉफी खाते ही बच्चे अचेत हो गए, बच्चों की हालत को देखते हुए परिजनों में चीख-पुकार मच गई और लोगों ने एंबुलेंस को फोन किये लेकिन एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची तो परिजन चारों बच्चों को बाइक से ही लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया, बच्चों की पहचान 2 वर्षीय समर, 3 वर्षीय स्वीटी व 6 वर्षीय संजना पुत्री रसगुल व 5 वर्षीय आरुष पुत्र बालेसर के रूप में हुई है।
  

       इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है, मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पूरे परिवार को तत्काल सहायता के साथ ही इस पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं।
           

error: Content is protected !!