September 16, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

कानपुर और कन्नौज में इनकम टैक्स छापे पर बनेगी फिल्म रेड-2, निर्माता ने की घोषणा

          

कानपुर और कन्नौज में इनकम टैक्स छापे पर बनेगी फिल्म रेड-2, निर्माता ने की घोषणा

लखनऊ । कानपुर और कन्नौज में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की टीम और इनकम टैक्स के छापे पर देश के मशहूर फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ‘रेड-2’ फिल्म बनाएंगे। उन्होंने यह घोषणा यूपी में पहली बार आयोजित ‘काशी फिल्म महोत्सव’ में एक पैनल चर्चा के दौरान की।
       फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक ने कहा उनकी बनाई ‘रेड’ फिल्म में केवल यह दर्शाया गया था कि दीवारों से भी पैसे निकल सकते है, जबकि हाल में कानपुर और कन्नौज में रेड में जब वास्तव में दीवारों से पैसे निकले तो ‘रेड-2’ फिल्म बनाने का मन बना लिया। फिल्म में दीवारों से पैसे निकलने का सीन दिखाया जाएगा।

error: Content is protected !!