September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

कहा प्रधानी का चुनाव जीत गये तो करेंगे निकाह और युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म

            बांदा। शादी का वादा करके युवतियों का शारीरिक शोषण करने की घटनाओं में इजाफा होता जा रहा है। एक युवती ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि पड़ोस में रहने वाला एक युवक उसे बहलाकर ले गया और तीन महीने तक उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके साथ ही युवक के दोस्तों ने भी उसके साथ मनमानी की। गर्भवती हुई युवती पर युवक गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है, धमकी दे रहा है कि अगर गर्भपात नहीं कराया तो जान से मार देगा। पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
     मटौंध थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती के घर पड़ोस का ही युवक आता-जाता था। युवती के उससे प्रेम संबंध हो गए। इस दौरान युवक ने पीड़िता से कहा कि वह प्रधानी का चुनाव जीत जाएगा तो उसके साथ निकाह कर लेगा। शादी का झांसा देकर युवक युवती को कानपुर ले गया और अपने साथ रखे रहा। पीड़िता का कहना है कि युवक ने उसके साथ लगातार दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं युवक अपने दोस्तों को भी लाकर मनमानी कराता रहा। पीड़िता के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी देता था। कुछ दिन पहले युवक पीड़िता को लेकर गांव आ गया। लेकिन वह घरवालों की निगाह बचाकर छिपती रही। पीड़िता का कहना है कि वह गर्भवती हो गई है। युवक ने उससे निकाह करने से इनकार कर दिया। युवक बराबर उस पर गर्भपात कराने का दबाव बना रहा है। गर्भपात न कराने पर जान से मारने की धमकी देता है।
     पीड़िता बुधवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर आपबीती बताई। युवती ने पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

error: Content is protected !!