September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

कंस्ट्रक्शन क्रेशर मशीन की चपेट में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

              

झाँसी। ग्राम गोरामछिया के पास स्थित शांति कंस्ट्रक्शन क्रेशर पर एक मजदूर क्रेशर की मशीन की चपेट में आ जाने से मजदूर की मौत हो गई,  मृतक चंदन कुमार गिट्टी क्रेसर मे मजदूरी करता था।
    बताया गया कि दोपहर में मृतक क्रेसर मशीन के पास गया तभी अचानक बह मशीन की चपेट में आ गया जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी, मृतक चन्दन कुमार जनपद बलिया ग्राम जनौपुर, का रहने बाला बताया गया है, मौके पर पहुची बड़ागाँव पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  

error: Content is protected !!