September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

ओमीक्रोन की पहली तस्वीर आई सामने, बेहद खतरनाक है यह वायरस

   

ओमीक्रोन की पहली तस्वीर आई सामने, बेहद खतरनाक है यह वायरस

    रोम । कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन ने जहां दुनिया के कई देशों में दहशत फैला दी है वहीं इटली के रिसर्चर्स ने ओमीक्रोन की पहली तस्वीर जारी की है। तस्वीर देखकर इस बात से स्पष्ट संकेत मिलता है कि नया स्ट्रेन मूल कोरोना वायरस का बेहद परिवर्तित रूप है। डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले ओमीक्रोन में काफी ज्यादा म्यूटेशंस नजर आ रहे हैं।
       हालांकि दुनियाभर में सनसनी फैला चुका यह वेरिएंट कितना ज्यादा संक्रामक और घातक बीमारी देता है, अभी इसका पता नहीं चल सका है। दरअसल इटली और जर्मनी में कोरोना वायरस संक्रमण के नए स्वरूप ओमीक्रोन के मामलों की पुष्टि हुई है। अफ्रीकी देश मोजाम्बिक से लौटा व्यक्ति ओमीक्रोन स्वरूप से संक्रमित पाया गया है। यह व्यक्ति एक कारोबारी है और 11 नवंबर को नेपल्स के निकट स्थित अपने घर लौटा था।
     मिलान स्टेट यूनिवर्सिटी के क्लीनिकल माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट की प्रोफेसर क्लॉडिया अल्टेरी ने कहा कि रिसर्च टीम कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के म्यूटेशन के बारे में पता करने के लिए उसके 3डी स्ट्रक्चर पर फोकस कर रही है। ओमीक्रोन की ये इमेज साउथ अफ्रीका, बोत्सवाना और हॉन्ग कॉन्ग के वैज्ञानिकों की तरफ से दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई है।
    उन्होंने आगे कहा कि कोविड के नए वैरिएंट इमेज किसी मैप की तरह लगती है जो इसके म्यूटेशन को दिखाती है लेकिन इसके म्यूटेशन की भूमिका के बारे में नहीं बताती है।

error: Content is protected !!