September 7, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

एकता कपूर की नई ‘नागिन’ होगी महिमा मकवाना?

एकता कपूर की नई 'नागिन' होगी महिमा मकवाना?

              लास्ट नाईट बिग बॉस 15 में बहुत कुछ धमाकेदार हुआ. टीवी इंडस्ट्री की च्ीन एकता कपूर ने शो में शानदार एंट्री की. एकता कपूर के चार्म और औरा के साथ खूब फायरवर्क हुआ.
             एकता कपूर ने कंटेस्टेंट के साथ बातचीत की और नागिन के नए सीजन के बारे में भी बताया एकता ने बताया कि शो के लिए कास्टिंग हो चुकी है शो में दो नागिन होंगी,एक नागिन चुनी जा चुकी है लेकिन दूसरी की तलाश अभी जारी है.
            एकता ने फैन्स और ऑडियंस से कहा कि उस एक्ट्रेस का नाम ‘म’ (रू) से शुरू होता है, नागिन शो 30 जनवरी 2022 से टीवी स्क्रीन पर दिखाया जाएगा.जब एकता ने यह बात कही कि जो नागिन का रोल प्ले कर रही है उस एक्ट्रेस को हम जानते हैं तो उसने सबको सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर वह कौन है , एकता ने कहा, आप तो जानते ही है के वो कौन है, लेकिन मैं अभी सबको नहीं बता सकती.
            इस एपिसोड ने हमें मेन एक्ट्रेस के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया, जिसका नाम ‘एम’ से शुरू होता है और जिसका सलमान खान के साथ थोड़ा सा संबंध भी है, जिन नामों का अनुमान लगा सकते हैं उनमें से एक अभिनेत्री महिमा मकवाना का है,महिमा सलमान खान की हाल ही रिलीज हुई फिल्म ‘अंतिम’ में नजर आई. जबकि अन्य नाम भी हैं, हम एकता और सलमान के बीच हुई पूरी बातचीत को डीकोड करके महिमा पर आकर रुके है.
             वैसे महिमा के अलावा मीशा अय्यर के नाम की भी चर्चा में है क्योंकि वह इसी सीजन की कंटेस्टेंट रही हैं और कुछ दिनों पहले ही शो से बाहर हुई हैं. खैर, जब तक एकता कपूर जब तक खुद नाम की अनाउंसमेंट नहीं करती हम इंतजार करते हैं और देखते हैं कि क्या महिमा इस सीजन की नागिन बनेंगी या मायशा. या फिर कोई और ही एक्ट्रेस एंट्री मारेंगी.
अब तक की फेवरेट नागिन हैं मौनी
          वैसे एकता की इस नागिना सीरीज की अब तक की सूबसे पॉपुलर नागिन मौनी रॉय हैं. मौनी इस शो के हर सीरीयल में अपनी झलक दिखाती रहती हैं. मौनी की इस शो के बाद पॉपुलैरिटी काफी बढ़ी थी.

error: Content is protected !!