September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सम्मान 2020 के लिए नामित किये गये इरफ़ान सिद्दीकी़

            

उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी के सम्मान 2020 के लिए नामित किये गये इरफ़ान सिद्दीकी़

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश अकादमी अवार्ड 2020 का ऐलान कर दिया है, उर्दू अकादमी के चेयरमैन चौधरी कैफुल वरा की अध्यक्षता में कार्यकारिणी समिति की बैठक में की गई है। कमेटी ने फैसला लेते हुए कुल 200 पुरस्कार कई श्रेणियों में घोषित किए हैं। जिसमे गोरखपुर के सीनियर सहाफी इरफ़ान सिद्दीक़ी को भी नामित किया गया है। उ0प्र0 उर्दू अक़ादमी अवार्ड के लिये इरफ़ान सिद्दीक़ी के चुने जाने की खबर मिलते ही गोरखपुर शहर समेत अन्य जिलों के लोगों मे खुशी की लहर दौड़ गई।
   सहाफी इरफा़न सिद्दीक़ी ने उ0प्र0 उर्दू अक़ादमी के चेयरमैन कैफुलवरा और सेक्रेट्री समेत पूरी कमेटी का शुकरिया अदा किया है। उन्होने खुशी का इज़हार करते हुए कहा कि ये अवार्ड सिर्फ उनका ही नही बल्कि उन सभी लोगों का अवार्ड है जो उनके सुख दुख मे हमेशा शामिल रहे हैं।
पत्रकार, दोस्त व रिश्तेदारों ने उन्हे फोन कर बधाई दी
       बधाई देने वालों मे पत्रकार साथियों समेत सभी सुभचिंतक ख़ासकर सुभाष गुप्ता, रशाद लारी, सैयद फरहान,इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सेराज अहमद कुरैशी, सुशील कुमार, मो. रज़ी, अभिषेक पांडेय, प्रेम चन्द्र चौहान, सलीम खान, आदिल अमीन, अरुन कुमार मुन्ना, सैयद आसिम रऊफ, सैयद सायम रऊफ, अनवर हुसैन, मो. आसिम खान, विजय कुमार श्रीवास्तव, पवन शाह, सतीश त्रिपाठी, सतीश पांडे, मुकेश पांडेय, रजनीश श्रीवास्तव, महेश सिंह, सोहराब खान, नसीर अहमद, सुर्य प्रकाश गुप्ता, मनव्वर रिज़वी, मंसूर खां, दरख़्शा ताजवर, कृतिनिधि पांडेय, तौकीर आलम, अनवर हुसैन आदि के नाम शामिल हैं।
प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के द्वारा अल्पसंख्यकों के उठाते रहे हैं मुद्दे
        बता दें कि सहाफी इरफ़ान सिद्दीक़ी रोज़नामा उर्दू आग़ और दैनिक इन्क़िलाबी नज़र अख़बार गोरखपुर के ब्यूरो चीफ के पद पर कार्यरत हैं। खासकर वो अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों को अपनी लेखनी के ज़रिये सरकार के सामने रखते रहते हैं। इसके साथ ही सहाफी इरफ़ान सिद्दीक़ी इलेक्ट्रानिक मीडिया के नेशनल चौनल तहज़ीब टीवी मे गोरखपुर ब्यूरो चीफ के पद पर रह कर अपने काम को बखूबी अंजाम दे रहे हैं।
सहाफी इरफ़ान सिद्दीकी को उर्दू पत्रकारिता के क्षेत्र मे किये गये उत्कृष्ठ कार्यों के लिये उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी उन्हे पचीस हज़ार रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करेगा।

error: Content is protected !!