रुड़की। बीटेक की छात्रा को दोस्त ने सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करना शुरू कर दिया। आरोप है कि घर पर आकर दोस्त ने गाली-गलौच कर छेड़छाड़ की। पुलिस ने आरोपी पर पीछा करने समेत विभिन्न धाराओं मुकदमा दर्ज किया है।
सिविल लाइंस कोतवाली को युवती ने बताया कि वह दिल्ली से बीटेक कर रही है। इंस्टाग्राम पर विवेक निवासी राजस्थान से दोस्ती हुई थी। करीब छह महीने तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा। आरोप है कि विवेक ने शादी करने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। विरोध करने पर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी। जनवरी 2021 में विवेक अपने परिजनों को लेकर रुड़की उनके घर आया। परिवार के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। लेकिन परिजनों ने विवेक की हरकतों को नापसंद करते हुए शादी कराने से इंकार कर दिया था। आरोप है कि तभी से विवेक ने सोशल मीडिया पर उसे घर आकर भी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी गई।
इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि विवेक बोहरा निवासी कौरोलिया रोड गीता भवन कॉलोनी जैतारण पाली राजस्थान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
More Stories
Nainital In Trouble – संकट में नैनीताल! भारी बारिश होने के कारण हालात चिंताजनक, DM ने कहा- नैनीताल को बचाने के लिये जरूरी है कि…
CM Dhami ने सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में किया प्रतिभाग
खुशखबरी! स्वास्थ्य विभाग में जल्द ही शुरू होगी भर्तिया, ANM, स्टॉफ नर्स और CHO के इतनें पदों पर होगी भर्ती