September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आर्केस्ट्रा पर डांस करते हुए लहराने लगा तमंचा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

          रायबरेल।  विवाह समारोह में एक युवक द्वारा तमंचा लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिस पर संज्ञान लेकर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया।
       डीह थाना क्षेत्र के पूरे सूबेदार मजरे बारा गांव में एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा पर डांस करते हुए तमंचा लहराने का एक युवक का तमंचा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो पुलिस के पास  पहुचा तो मामले की जांच शुरू की।डीह थानेदार रविंद्र सोनकर ने बताया कि दबिश देकर तमंचा लहराने वाला युवक चितरंजन यादव निवासी पूरे सूबेदार मजरे बारा थाना डीह को निनावां मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद किया गया है।
     गिरफ्तार करने वालों में एसआई पंकज राज शरद, आरक्षी सुखराम यादव,करन चौरसिया,प्रेमवीर शर्मा,स्वामीनाथ दुबे शामिल रहे।

error: Content is protected !!