September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आम आदमी पार्टी ने समस्याओं को लेकर तहसील पर दिया धरना

आम आदमी पार्टी ने समस्याओं को लेकर तहसील पर दिया धरना

         निचलौल-महराजगंज। आम आदमी पार्टी के सिसवा विधान सभा अध्यक्ष जाहिद अली के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर आज निचलौल तहसील पर धरना दिया।

आम आदमी पार्टी ने समस्याओं को लेकर तहसील पर दिया धरना

      आम आदमी पार्टी के ने मांग किया कि निचलौल ब्लॉक के ग्राम बकुलडिहा से सुकराहर के बीच में और झरवालिया से मैरी गोसदन के बीच में बना हुआ पुल कई महीनों से ध्वस्त पड़ा है, भारी वर्षा और बाढ़ के कारण कई महीनों पहले उक्त दोनों स्थानों पर बना पुल छतिग्रस्त व ध्वस्त है जिसके संबंध में पार्टी द्वारा अधिकारियों को अवगत कराया गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई कई गांव के आवागमन बाधित है, क्षेत्र की जनता परेशान है, कई पर दुर्घटना हो चुकी है भविष्य में बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है, अगर शासन प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया गया दोनों स्थानों पर तत्काल नया पुल का निर्माण कराया जाए अन्यथा पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
    धरने में खुरशेद मलिक, सिराजुद्दीन अंसारी, शैलेश गुप्ता, राजपत पासवान, उमेश तिवारी, हसमुद्दीन, गोपाल शर्मा, नूरहसन, मनोहर भारती, अरुण पटेल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

error: Content is protected !!