September 8, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आप की ट्रेन कही निरस्त तो नही, 1 दिसंबर से एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे

     

      लखनऊ। शीतकालीन में आप अगर छुट्टी मनाने का मन बना रहे है, तो एक नजर अपने गन्तव्य वाली ट्रेन पर डाल दीजिए कि कहीं वो निरस्त तो नही है। यदि आप एक दिसंबर के बाद रेल सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो सावधान हो जाएं। एक दिसंबर से श्रमजीवी, वैशाली व जनता एक्सप्रेस सहित कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के पहिए थम जाएंगे।

 
     कोहरे के कारण पर ढाई महीनों तक यह ट्रेनें नहीं चलेंगी। वहीं कुछ ट्रेनों की आवृत्ति में कमी होगी जबकि कुछ ट्रेनों के रूट बदलेंगे 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ जं.एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 12179 लखनऊ जं.-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 11817 लखनऊ जं.-मेरठ सिटी एक्सप्रेस, 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक 11818 मेरठ सिटी-लखनऊ जं. एक्सप्रेस, 04 दिसम्बर से 26 फरवरी तक 14534 बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस, 06 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 14533 अम्बाला-बरौनी एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस, 04 दिसम्बर से 03 मार्च तक 15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध-आसाम एक्सप्रेस,  03 दिसम्बर से 27 फरवरी तक 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस, 04 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 14673 जयनगर-अमृतसर शहीद एक्सप्रेस, 06 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, 08 दिसम्बर से 02 मार्च तक 15904 चण्डीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 07 दिसम्बर से 22 फरवरी तक 15933 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, 10 दिसम्बर से 25 फरवरी तक 15934 अमृतसर-न्यू तिनसुकिया एक्सप्रेस 02 दिसम्बर से 24 फरवरी तक 14924 अमृतसर-गोरखपुर, 03 दिसम्बर से 25 फरवरी तक 14923 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 12529 पाटलीपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 12530 लखनऊ-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 02 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 1259़5 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 03 दिसम्बर से 2़9 फरवरी तक 12596 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 04 दिसम्बर से 03 मार्च तक 15053 छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक 15069 गोरखपुर-ऐशबाग एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी 15070 ऐशबाग-गोरखपुर एक्सप्रेस, 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक 15083 छपरा-फर्रूखाबाद एक्सप्रेस, 03 दिसम्बर से 02 मार्च तक 15084 फर्रूखाबाद-छपरा एक्सप्रेस,  01 दिसम्बर से 23 फरवरी तक 15067 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस, 03 दिसम्बर से 25 फरवरी तक 15068 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 15118 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस, 01 दिसम्बर से 28 फरवरी तक 15011 लखनऊ जं.-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस, 02 दिसम्बर से 01 मार्च तक 15012 चण्डीगढ़-लखनऊ जं.़एक्सप्रेस, 09 दिसम्बर से 24 फरवरी तक 15057 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 08 दिसम्बर से 23 फरवरी तक 15058 आनन्द विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस। वाराणसी देहरादून 14265/14266 जनता एक्सप्रेस एक दिसंबर से 28 फरवरी तक। 15909/10 अवध असम एक्सप्रेस एक दिसंबर से तीन मार्च तक, 14673/74 शहीद एक्सप्रेस तीन दिसंबर से 28 फरवरी तक, 15903/04 छह दिसंबर से दो मार्च तक, 15933/34 न्यू तिनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस सात दिसंबर से 25 फरवरी तक नहीं चलेगी। एक दिसंबर से एक मार्च तक लखनऊ -आगरा फोर्ट इंटरसिटी, लखनऊ -मेरठ सिटी इंटरसिटी का संचालन नहीं होगा।

error: Content is protected !!