September 13, 2024

UP One India

Leading Hindi News Website

आपराधिक घटना : बदमाशों ने यहां पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े लाखों की लूट को दिया अंजाम

आपराधिक घटना : बदमाशों ने यहां पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े लाखों की लूट को दिया अंजाम

           बड़वाह। सोमवार सुबह इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर घटित बड़ी आपराधिक घटना ने नागरिकों के होश उड़ा दिए। रिवाल्वर एवं चाकू के दम पर चार चोर भाजपा नगर मंडल महामंत्री रवि एरण के हाईवे स्थित निवास से लाखों रुपए की नकदी और आभूषण उड़ाकर ले गए। जानकारी के अनुसार रवि एरिण के बच्चों को स्कूल छोडऩे निकलते ही चारों बदमाश उनके घर में घुस गए तथा घर में मौजूद बुजुर्ग माता एवं पत्नी को धारदार हथियार अड़ाकर बंधक बना लिया। जब एरण लौटे तब दीवार के पीछे छुपकर बदमाश ने पीछे से उनकी कनपटी पर रिवाल्वर रखकर उन्हें भी बंधक बना लिया फिर पूरे घर की छानबीन कर अनुमानित 11 लाख नकदी और गहने लेकर भाग गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी जगदीश गोयल व एसडीओपी विनोद दीक्षित पहुंचे। कुछ समय बाद एसपी सिद्धार्थ चौधरी ने घटनास्थल पहुंचकर नाकाबंदी के निर्देश दिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के अंतर्गक प्रकरण दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!